विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बनने वाले हैं माता-पिता, कपल ने किया पहला बेबी अनाउंस

Katrina Kaif Pregnant: काफी दिनों से चल रही अटकलों और अफवाहों पर अब विराम लग गया है। बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने आखिरकार अपनी खुशखबरी फैंस के साथ साझा कर दी है। दोनों अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

Katrina Kaif pregnant
Katrina Kaif pregnant

इंस्टाग्राम पर शेयर की प्यारी तस्वीर

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वे और विक्की सफेद कपड़ों में ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में विक्की, कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ कैटरीना ने लिखा –
“हम अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं, दिल में सिर्फ खुशी और आभार के साथ। “

ये भी पढ़े : हैंडशेक से भी बड़ा ड्रामा! जानिए किसने रोका भारत-पाक खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से

पहले से ही चर्चा में थीं कैटरीना की तस्वीरें

कुछ दिन पहले ही कैटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे ब्राउन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। उस तस्वीर में उनकी प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रही थी। अब कपल ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

फैंस ने जमकर इस खुशखबरी पर रिएक्ट किया। किसी ने लिखा – “Congratulations” तो किसी ने कहा – “Wow wow congratulations”
वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। जाह्नवी कपूर ने ‘congratulations’ कमेंट किया, जबकि तमन्ना भाटिया, अर्जुन कपूर और कियारा आडवाणी समेत कई स्टार्स ने इस पोस्ट को लाइक कर अपनी खुशी जताई।

पहले से चल रही थीं अफवाहें

कुछ महीनों पहले एक Reddit पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दी थी। उस पोस्ट में विक्की और कैटरीना की तस्वीर के साथ छोटे बेबी फुटप्रिंट का ग्राफिक था, जिस पर लिखा था – “In 2025, we become a family of three.”
बताया गया था कि कपल का बच्चा अक्टूबर या नवंबर 2025 में जन्म ले सकता है। NDTV की एक रिपोर्ट में भी सूत्रों के हवाले से यही दावा किया गया था।

Leave a Comment