TVS iQube Hybrid की जो स्कूटर बाजार में लांच हुई है वो युवा लोगो की पहली पसंद बन गयी है , क्योकि इसकी लुक ही इतनी शानदार है . कंपनी ने भी इस स्कूटर का Hybrid मॉडल बाजार में उतार दिया है जो की बहुत ही जल्दी से सेल हो रहा है क्योकि इसकी रेंज भी कंपनी ने बहुत ही ज्यादा दी है .

TVS iQube Hybrid का डिजाईन
कंपनी ने इस स्कूटर का डिजाईन ही इस तरह का रखा है की युवा लोग इसको देखे तो पहली बार में ही पसंद कर ले , इसमें आपको शानदार LED लाइट , स्टाइलिश फ्रंट , और बॉडी कलर बहुत ही बढ़िया रखा है . ये दिखने में तो शानदार है ही साथ ही साथ आपकी रोज की जरूरत को भी पूरा कर देती है .
ये भी पढ़े : सिर्फ ₹6,000 में 120KM रेंज वाली TVS इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च, स्टाइलिश लुक से युवाओं को बना रही दीवाना
स्कूटर का शानदार इंजन
इस स्कूटर में एक ऐसी खासियत है जो की इसको दुसरे स्कूटर से अलग बनाती है और वो है हाइब्रिड टेक्नोलॉजी , इसमें आपको पेट्रोल इंजन भी मिल जायेंगा और साथ में इलेक्ट्रिक मोटर वाला इंजन भी मिलेंगा . जैसा चाहे आप वैसा इस्तेमाल कर सकते है और लम्बी यात्रा पर आराम से निकल सकते है .
स्कूटर की रेंज
आज कल महंगाई के जमाने में अगर हमको ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाये जो की एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर आसानी से निकाल ले तो कहना ही क्या . तो आपको बता दे की TVS का ये स्कूटर इतनी ही रेंज देता है यानी की आपको एक बार चार्ज करने के बाद दूसरी बार चार्ज करने की कैसे भी जरूरत नहीं है .
इसकी सबसे बड़ी खासियत है की ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों इंजन में मिलता है अगर आपको लोकल चलना है तो आप इलेक्ट्रिक इंजन पर स्कूटर को चला लो . अगर आपको लम्बी दुरी तय करनी है तो आप पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर लो जिसमे आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेंगा .
स्कूटर की कीमत
अगर आप TVS iQube Hybrid को बाजार में लेने जाते है तो आपको ये स्कूटर 1.30 हजार से लेकर 1.50 हजार के बीच में मिल जायेंगा . जो की इस शानदार टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर के लिए वाजिब कीमत मानी जाएँगी और ये आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगा बल्कि पैसे ही बचायेंगा .